राज्य

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट पर AAP का BJP पर बड़ा आरोप

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर BJP और AAP आमने-सामने हैं। सूबे की नई दिल्ली विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट को लेकर AAP ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है। AAP का आरोप है कि BJP चुनावी फ्रॉड करके चुनाव जीतना चाहती है। बता दें कि AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। BJP ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबले के लिए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है। ऐसे में AAP लगातार प्रवेश वर्मा को घेरने की कोशिश कर रही है।

AAP सांसद संजय सिंह का आरोप
AAP सांसद संजय सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा के पते पर 37 वोट जोड़ने के आवेदन दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के एड्रेस पर भी 26 वोट जोड़ने के एप्लीकेशन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह BJP के कई सांसदों के एड्रेस पर कई वोटरों को जोड़ने का आवेदन दिया गया है। AAP इसे लेकर सवाल उठा रही है और कह रही है कि यहां गलत तरीके से वोटरों को जोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि नई दिल्ली सीट पर पिछले 15 दिनों में करीब 5500 वोटरों के नाम काटने और 13 हजार नए वोटरों के नाम को जोड़ने का आवेदन दिया गया है।

प्रवेश वर्मा का आरोप
AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत वोटरों के नाम काटने और जोड़ने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। आरोपों पर बोलते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा था, 'नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार करीब 20 हजार नए वोटर हैं। पिछली बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 1 लाख 46 हजार वोट थे। इस बार इस सीट पर 1 लाख 9 हजार वोट हैं। पिछले 5 साल में नई दिल्ली सीट पर 60 हजार वोट कटे हैं। वोट कटने या जुड़ने के लिए प्रूफ चाहिए होता है'। उन्होंने यह भी कहा था कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को अपनी हार नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button